#

About Narayan Kavach

नारायण कवच


प्राणरक्षासर्वोपरि - प्रायः लोग कलिकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय के मामलों में भयग्रस्त होते हैं। इसके अतिरिक्त तांत्रिक क्रियाओं जैसे मारण, उच्चाटन,वशीकरण,ब्लैक मैजिक,भूत- प्रेत- पिशाच बाधा आदि से अत्यंत पीड़ित व भय ग्रसित होते हैं। शत्रुपक्ष से हो अथवा न्यायालयिक वादविवाद में विजय प्राप्त करना हो; इन सभी समस्याओं का एक ही पूर्ण उपचार है नित्य सुबह-शाम #नारायण_कवच का पाठ।

किन्तु जो स्वयं संस्कृत में पाठ करने में असमर्थ हैं उनके लिए धारण करना अति श्रेष्ठ होता है। यह सर्वविदित है कि हरिद्वार #निकुञ्जधाम में भगवान् नारायण का बायां चरण स्वयंभू प्रकट हैं , जिनके सान्निध्य में नित्यप्रति गोपाल सहस्रनाम की नित्य आहुति प्रदान की जाती है।जो भी भक्त नारायण कवच प्राप्त करने के इच्छुक होते हैं उनके नाम,गोत्र से संकल्प करके सहस्र नामों की पूर्णाहुति अर्पण की जाती है और सिद्ध करके की प्रेषित किया जाता है।

  • केवल कवच खोल रहित। (आप स्वेच्छा से किसी भी धातु के खोल (ताबीज) में धारण कर सकते हैं।
  • शुद्ध चांदी के खोल में कवच सहित।

इसके अतिरिक्त - जो भी भक्त नारायण कवच से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना चाहें अथवा सनातन धर्म से जुड़े किसी भी जिज्ञासा का उपशमन करना हो तो इस वेबसाइट के माध्यमसे जुड़ें और अपने परिजनों को भी बताएं! नारायण कवच प्राप्त करने के लिए केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें : 9837009946

विशेष:-
"यह केवल भोजपत्र पर अथवा बटर पेपर पर एक आसन पर बैठकर मौन अवस्था में अति शुद्ध स्थिति में जातक के नाम-गोत्र से एक-एक मन्त्र से अभिमंत्रित करके लिखा जाता है।तत्पश्चात् गोपाल सहस्रनाम की आहुति के यज्ञ-वभूति और तुलसी दल डालकर ही कवच को बांधा जाता है। अंत में एकबार पुनः सम्पूर्ण नारायण कवच का पाठ जातक के नाम से करते हुए उसे चांदी के खोल(ताबीज) में आबद्ध किया जाता है। इतना कष्टकारी और परिश्रमी प्रक्रिया के कारण कुछ गोसेवा राशि रखी गई है जिससे अनावश्यक लोग अतिक्रमण न करें! केवल जिसे चाहिए वही संपर्क करें!"

#

About Narayan Kavach


  • When patients are unable to contemplate and do chanting:

If the patient is unable to write 540 maha-mantras and chant the Nam-Mantra due to extreme physical pain, then in his place, any relative in blood relation can chant the same.Therefore, person who has to chant should write 540 maha-mantras with his own hands.

  • Remember Narayan Kavach an infallible weapon:

Narayan Kavach is the infallible weapon to get free from any kind of fear, conflict or bondage. Narayana Kavacham provides immense protection against all negative influences. A person gets invincible powers from Sriman Narayana Himself. The mantras of Narayana Kavacham were given to Lord Indra by the supreme deity while in battle with the mighty demon Vritrasura. Just as Lord Indra became invincible the Narayana Kavacham gives the devotee the power of invincibility, abundant success and prosperity in all respect

Especially nowadays excessive exploitation of young children, or atrocities on minor daughters is increasing. In such a situation, it is also an infallible weapon for the protection of daughters. Therefore in my opinion , children must wear it.

Narayan Kavach Process:-
We make it by taking a Resolution in the name of the patient .The entire armor is written in red ink on bhojpatra or butter paper. A sacrifice is made in the Yagya with every verse of Narayan Kawach. Then again the resolution in the name of the patient or the wearer is also written on the armor. Naryayan Kawach is to be duly worn in the proper Muhurta and Nakshatra. You and your loved ones, can always stay totally protected in the shelter of Shri Narayan Kawach.