What Our Divotees Say

हज़ारों लोग नाम उपचार से लाभान्वित हुए हैं या ऐसा कहेंगे कि उनके जीवन में अद्भुत परिवर्तन आये हैं। निरंतर नाम से जुड़े रहने से उनके जीवन से दोष समाप्त ही हो गए हैं

सबके के अनुभव तो यहाँ लिख पाना संभव नही है। कुछ भक्तों के अनुभव नीचे संझा किए गये हैं। इन सभी भक्तों के मोबाइल नंबर नाम उपचार संस्था के पास हैं।

भक्तोंके अनुभव:




1) मेरे जीवनमें इतनी समस्याएँ थी कि आत्महत्या करना चाहती थी। दिनका बहुत समय रोनेमें ही व्यतीत होता था।१०-१२ प्रकारकी अलग अलग बीमारियोंके लिए दवाइयाँ खाती थी।हरि नाम से, राधारमणसे जुड़नेके बाद जीवन पूर्णता परिवर्तित हो गया है। बहुतसी बीमारियाँ भी ठीक हो गई हैं।

Shyam Lata Dasi Ghaziabad

2) बहुत डिप्रेशन था। नाम उपचारसे जुड़नेके बाद पूज्य गुरुदेवने जो हरिनाम जप बताया उसे जपनेसे मात्र 5 दिनमें स्वस्थ हो गया था। 5 वर्षसे नाम उपचारके साथ जुड़ा हूँ, ईश्वरकी कृपा है कभी अस्पताल नहीं गया।

Pushpendra Karauli

3) मैं अकेला आदमी हूँ, परिवारमें कोई नहीं है। आमदनीका कोई साधन नहीं है।बीपी, अस्थमा, डायबिटीज़, टांगमें फ्रैक्चर बहुत सी बीमारियाँ थी। नाम उपचारके साथ जुड़ा और अब ईश्वरकी कृपा है कि मन में स्कून है और सेहत भी ठीक रहती है।

Bijay Mishra .

4) मेरा पुत्र कृष्णान्श गुरुदेवके आशीर्वाद और राधा रमण लालकी कृपाका प्रत्यक्ष उदाहरण है| मैं मां बननेकी आश खो चुकी थी, परंतु नाम उपचार द्वारा गुरुके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर और राधा रमण लालकी भक्ति करके एक प्यारासा पुत्र पाया है।

रीना मिश्रा .

5) एक अन्य घटनाके बारेमें मैं आपको बताना चाहती हूं अभी 1 महीने पहले मेरे बच्चेकी तबीयत खराब हो गई थी उसका बुखार उतर नहीं रहा था,तब मैंने गुरुजीको बताया और उन्होंने मुझे जो उपाय बताया मैंने वह जैसे ही किया मेरे बच्चेको आराम लगना चालू हो गया और अभी वह स्वस्थ हो गया है, मैं यही कहूंगी कि जीवनको आपको ऊपर उठनेके लिए कुछ शक्तिकी आवश्यकता होती है और श्रीगुरुदेव वही महाशक्ति है।

रीना मिश्रा .

6) 540 मंत्रो का चमत्कार (23 दिनों में ) जो लोग परेशान हैं,जो शादी करना चाहते हैं किसी भी कारणवश नहीं हो पा रही। वो लोग महामंत्र 540 बार लिखके चन्द्रसागर पंडित जी के नंबर पर भेज देवे।हमारी पंडित जी से भेंट 1 जनवरी 2024 को हुई. तबसे मैंने मंत्रो का उच्चारण शुरू कर दिया। सुबह शाम दिन रात मंत्र उच्चारण करने लग गये हम।23 जनवरी को हमको लड़का देखने आया। 1 फरवरी को रिश्ता पक्का हो गया।23 फरवरी को सगाई हुई और अब शादी हो रही है..। अत्यंत खुशी हो रही है। कान्हा जी का धन्यवाद। चन्द्रसागर पंडित जी को बहुत बहुत धन्यवाद।

श्वेता मैदा(नागपुर)

7) मुझे डिप्रेशन रहता था। नाम उपचार द्वारा पूज्य गुरुदेवके द्वारा बताया गया नाम मंत्र जप कर बिलकुल स्वस्थ हूँ।

सीमा ( रोहिणी दिल्ली)

8) मुझे बहुत सी बीमारियाँ थी। बार बार टाइफ़ायड हो जाता था। साइनसकी शिकायत थी।और भी जीवनमें बहुत सारी समस्या थी। दिन में बहुत सारी द्वाईयां खाती थी। नाम उपचार से जुड़ने के बाद जीवन बदल गया है।सभी बीमारियोंसे मुक्ति मिली है।

कृष्ण दासी (समय पुर बादली)

9) मेरे ऊपर किसीने वशीकरण किया था। मैं सारी दुनियाके बाबाजी के पास गया था यहाँ तक, मेंहदीपुर बालाजीजी भी गया था, परंतु कोई लाभ नहीं हुया था।पूज्य गुरुदेव से नाम उपचारकी विधि द्वारा नाम लिया। हरि नाम जपसे तुरंत लाभ मिला।

योगेश्वर .

10) I always used to blame God for anything that happened against my wish and that used to keep me sad. When I got introduced to Naam Upchar by by my mother and started chanting,I instantly felt the positive changes it brought to my life. I started to feel a connection with lord Krishna and I developed a firm belief that no matter what he is going to be there for me and handle all the good and bad things in my life in the best way. Whatever daily activities I did I just used to devote it to him and prayed that please do whatever is best for me because I am incapable of figuring out what is right and wrong for me. By doing naam jap I felt a positive energy around me that helped me gain strength whenever I was feeling low or under confident. Krishna helped me to get the best job in the industry which is best in the world that I always thought was way out of my league to crack. And the best thing is, I never applied for that job, the opportunity came to me on a random day. Krishna has always been there for me and helped me in situations where I was hopeless and stuck, he has also helped me during my studies. I just know now that Krishna knows what's best for me and he has and always will help me to be a better person and achieve success in life.

Navyaa Bangalore

11) मैं स्कूल टीचर हूँ।मेरी शादीमें देरी हो रही थी।नाम उपचारके बारेमें पता चला तो पूज्य गुरुदेवसे नाम लिया था।मैंने नाम जपना शुरू किया और मेरे मनमें आया, विवाहसे पहले मुझे अच्छे स्कूलमें नौकरी मिल जाये। यही सोच कर पूज्य गुरुदेव द्वारा दिया नाम जपती रही और नाम भगवानकी कृपा रही लॉकडाउनके दौरान घर बैठे ऑनलाइन इंटरव्यू हुया और एक महीनेके भीतर नौकरी लग गई। उसके बाद मैं नाम जपती रही और मनमें कामना थी के जहाँ विवाह हो वह भगवानके भक्त हों। हरिनाम जपसे यह कामना भी एक महीनेमें पूरी हुई। नाम तो विवाहके लिए लिया था परन्तु मेरे दोनों काम एकही नामसे बन गये। आज भी जीवन में यदि कोई परेशानी आती है वही नाम जपती हूँ। पूज्य गुरुदेवका अनंत कोटि धन्यवाद।

मोनिका यादव (गुड़गाँव

12) प्रातः वंदनीय परम पूज्य श्री गुरुदेव के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम राधे-राधे। हमारे पूज्य श्रीगुरुदेव की कृपा से जब से मैंने नाम जप प्रारंभ किया है मेरी सोच, मेरा समय, मेरा काम, सभी बदल गया है पहले फालतू के कामों में मेरा समय निकल जाता था लेकिन जब से गुरुदेव ने नाम जप की दीक्षा दी है केवल मुंह से" हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे" यही निकलते रहता हैl नाम जप से मेरा कष्ट दूर हो गया मैं बहुत प्रसन्न रहने लगी हूं हर काम में मेरा मन लगता है नाम उपचार के माध्यम से भी शारीरिक कष्ट दूर हो रहे हैं मैं जितना भी लिखूं शब्द नहीं है लिखने को गुरु की कृपा नाम जप की कृपा से मुझे बहुत कुछ प्राप्त हुआ है मैं अपने पूज्य गुरुदेव के चरणों में सादर वंदन करती हूं राधे-राधे गुरुदेवI

लक्ष्मी अग्रवाल (बलौदा)

13) मेरे आराध्य गुरुदेव को शत - शत नमन है। मैं नाम उपचारके माध्यमसे गुरुजीसे जुड़ी थी।गुरु जी से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में अनेकों परिवर्तन आया है। मैं शब्दोंसे लिख कर उतना बता भी नहीं सकती। सब गुरु जी की कृपा । मेरे जीवन में अपार।खुशी और शांति है, मुझे किसी चीज की कमी नहीं है । गुरु जी से जुड़ने के बाद ही पता चलता है कि पहले मैं क्या थी और अब क्या हूं। पहले मैं एक भी एकादशी नहीं करती थी । परंतु अब कोशिश करती हूँ कि एक भी न छूटे ।बस राधारमण से यही कामना करती हु कि जन्म जन्मांतर गुरु जी का साथ मिले । धन्यवाद

वीणा कुमारी (हैदराबाद)

14) नाम उपचार द्वारा पूज्य गुरुदेवसे जुड़नेके बाद सब कुछ बदल गया है। भगवान से जुड़ गये हैं।बहुत बहुत धन्यवाद।

संध्या (लखीमपुर)

15) हमने कोरोना कालमें ५४० बार महामंत्र लिख कर भेजा था, नाम उपचार द्वारा पूज्य गुरुदेवसे नाम लिया था। घरमें सबको कोविड हुया था। भगवान का नाम सिमरन करके हम सब ठीक हो गये थे।हम जब भी बीमार होते हैं परेशान नहीं होते, अस्पताल नहीं जाना पड़ता नाम जपसे ही ठीक हो जाते हैं।गुरुजीका बहुत बहुत धन्यवाद।

प्रभा शर्मा (गुड़गाँव)

16) मुझे बहुत डिप्रेशन रहता था। पतिदेवके चले जानेके बाद कुछ अच्छा नहीं लगता था।भगवानके नाम सिमरनसे मेरा डिप्रेशन बिलकुल ठीक हो गया है सदा प्रसन्न रहती हूँ।मुझे बीपी और डायबिटीज़ भी है, नाम सिमरनसे स्वास्थ्य ठीक रहता है।

सुरेखा (पंचकुला)

17) मेरे जीवनमें नाम जपसे एक और चमत्कार भी हुया।मेरे पाँच लाखके ज़ेवर खो गये थे मैं बहुत परेशान थी। पूज्य गुरुदेव द्वारा बताये हरिनाम सिमरनसे ज़ेवर भी मिल गये थे।नाम जपसे मेरा जीवन बदल गया है। बहुत बहुत धन्यवाद। ।

सुरेखा (पंचकुला

18) जय जय श्री राधे राधे गुरुदेवके चरणोंमे कोटि कोटि नमन ! मुझे तीन वर्ष पहले जांचमे डॉक्टरने शुगर व हाई ब्लड प्रेशरके बारेमें बताया तभी मैंने गुरुदेव को इसके बारेमें बताया तब मुझे पूज्य गुरुदेवने नाम उपचारके द्वारा एक नाम मंत्र दिया। ओर मैंने पूरी श्रद्धा व विश्वासके साथ नाम मंत्र जपा ओर आज मैं पूर्ण स्वस्थ हूँ। जय जय श्री राधे राधे

आशा वर्मा (रामनगर नैनीताल, उत्तराखंड )

19) जबसे गुरुदेवसे नाम मंत्र लेकर जप आरंभ किया पूरा जीवन ही बदल गया है पूरी तरह डूबे हुए हालातोंसे उबरकर आज आनंद पूर्वक जीवन जी रहे है ।

देवेश दिवेदी (हाटा, रीवा, मध्यप्रदेश)

20) गंभीर स्वास्थ्य समस्यायोंसे छुटकारा पानेके लिए गुरुदेवसे नाम मंत्र प्राप्त किया उन्हे पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ कीटनाशक खा लेनेसे गौमाता जिनके प्राण संकटमें थे उन्हे भी नवजीवन प्राप्त हुआ।

आकाश बहुखंडी कृष्णा आश्रम, रानीपुर मोड़ हरिद्वार

21) बच्चोंको लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओंसे परेशान होकर कोरोना कालमें नाम मंत्र प्राप्त किया तबसे आज तक पीछे मुड़कर देखनेकी जरूरत नहीं पड़ी।

नितिन सैनी बिजनौर उत्तर प्रदेश (बिजनौर, उत्तर प्रदेश)

22) दो वर्ष पूर्व हिमोग्लोबिन की कमी और स्त्री स्वास्थ्य संबंधी समस्याओंके लिए गुरुदेवसे नाम मंत्र प्राप्त किया और आज पूर्णतया स्वस्थ है ।

उषा रिचारिया (सागर, मध्य प्रदेश)

23) आंखमें एलर्जी संबंधी समस्याके लिए 2 वर्ष पूर्व नाम मंत्र प्राप्त किया और नाम भगवानकी कृपासे पूर्ण स्वास्थ लाभ प्राप्त किया ।

आशुतोष तिवारी (सागर, मध्य प्रदेश)

24) राधे राधे गुरुजीके नामुपचार का प्रभाव ! मेरी बेटीके रिश्तेके बारेमें थोड़ी सी परेशान थी ।राधा रमनकी कृपासे मैंने गुरुजीसे नाम उपचार मंत्र लिया और तीन माहके अंदर मेरी बेटीका रिश्ता पका हो गया।विवाह नवंबर में है ।

ममता सिंघल .

25) नाम जाप करनेसे जीवन मे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है । आप कितने भी असहाय हो, अकेले हो,विपत्तियों में गिरे क्यों ना हो नियम से महामंत्र की 16 माला करनेसे शीघ्र ही आपमें इतनी ऊर्जा और इतना उत्साह आता है कि आप हर विपत्तिसे हर कष्टसे लड़ना सीख जाते हो । सबसे महत्वपूर्ण बात नाम जापसे आपका भगवानमें विश्वास दृढ़ होने लगता है, आपके हृदयमें उस भगवानके लिए अपार प्रेम और स्नेहकी लहरोंका प्रवाह होने लगता है.नाम जाप करनेसे आपकी प्रकृति औऱ प्रवृति शुद्ध होने लगती है, आप गलत वृत्तियोंसे कोसों दूर रहते है। आप सदेव प्रसन्न चित रहने लगते हो मानो कोई जानी पहचानी पर अदृश्य शक्ति आपके साथ रहती हो। नाम जापके फल स्वरूप जिस प्रसन्नता, हर्ष से आपका जीवन बर जाता है आप चाहते हो कि संसारका हर एक जीव उस हर्श, उस उल्लास , उस प्रसन्नता का अनुभव करे ।

पूनम भट्ट ग़ाज़ियाबाद

26) राधे राधे पूज्य गुरुदेवके श्रीचरणोंमें कोटि कोटि नमन मेरे को अभी 7 महीने पहले सर्वाइकलका बहुत ही सर व गर्दनमें दर्द हुआ था। तो पूज्य गुरु देव द्वारा नाम उपचारके माध्यमसे मैंने नाम जप किया ओर आज मेरे सरका दर्द बिल्कुल सही है जय जय श्री राधे ।

पूनम वर्मा (रामनगर, नैनीताल उत्तराखंड)

27) श्री गुरुवे नमः।। ।।जय श्री हरि।। श्री गुरु देव के चरणों में मेरा सादर प्रणाम। मैं 3 वर्ष पूर्व बहुत ही घोर संकट विकट समस्या से पूरी तरह से घिर गया था इससे उबरने का कही से भी कोई रास्ता नहीं दिख रहा था मैं बहुत ही ज्यादा तनाव में रहने लगा था जो मैं लिख के बता नही सकता, मेरे ऊपर भगवान कि बहुत कृपा है कि मैं प्रतिदिन नियमित रूप में पूजा और संतो का प्रवचन जरूर सुनता हूं। उसी कि कृपा से मुझे नाम उपचार चैनल के माध्यम से श्री नारायण कवच के बारे में सुना मैं तत्काल ही उसी क्षण श्री गुरुजी से मोबाइल के माध्यम से अनुरोध किया उसके बाद गुरुजी द्वारा मुझे नारायण कवच प्राप्त हुआ जिसे धारण करते ही हमे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने लगी है।। मेरे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है ।उसके बाद मैं श्री गुरुदेव जी को 504 बार (5 माला) महामंत्र ।। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।। व्हाट्स ऐप के माध्यम से लिख भेजा उसके बाद श्री गुरुदेव ने मेरे ऊपर बहुत हि कृपा करके मुझे गुरु मंत्र कि दीक्षा दी। उस महामंत्र को मैं आर्त भाव से 3 घंटा 35 मिनट जप करता हु गुरुमंत्र जप से मुझे आज इतना आनंद प्राप्त है कि मुझे समस्या क्या होती है भूल ही गया हूं।मेरी एक बहुत ही बड़ी लालसा है की मैं श्री गुरुदेव का दर्शन कर लेता तो जीवन धन्य हो जाता।और भी सुखमय और आनंद से भर जाता ।।। मुझे लिख कर अपनी भावना व्यक्त नही करते बनता । गुरुदेव आप अपने इस तुक्ष्य शिष्य की भावना को समझ कर कृपा कीजिएगा ।।।आपके श्री चरणों में मेरा प्रणाम वंदन ।

योगी कृष्ण दत्त के चतुर्वेदी "अत्री" (सोनभद्र, वाराणसी)

28) प्रणाम पूज्य गुरुदेव राधे राधे और सभी वैष्णव भक्तों के चरणों में मेरा अनंत कोटि प्रणाम अपने बेटे( ऋषिकेश पांडे )के लिए नाम मंत्र लि थी उसके पेट में बहुत दर्द हो रहा था मैंने इसका प्रत्यक्ष फल देखा नाम मंत्र लेने के एक सप्ताह बाद मेरी छोटी बहन की शादी थी मैं अपने बच्चों के साथ गई शादी के बीच में ही मेरा भाई अपने पत्नी के साथ उसके मायके गया साथ में मेरे बेटे को भी ले गया अभी वो वहां पहुंचा भी नही रास्ते में से ही फोन करने लगा दीदी ऋषिकेश के पेट में बहुत दर्द हो रहा है गाड़ी भी खराब हो गई है यहां दूर-दूर तक कोई मैकेनिक नहीं दिख रहा है दोनों तरफ केवल झाड़ियां ही दिख रहा है कोई मेडिकल भी नहीं दिख रहा है की दवा खरीद कर दे दू अब मैं क्या करूं मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है अब तो मैं रोना धोना शुरू कर दी फिर याद आया कि मैं गुरुदेव से नाम ले रखी हूं तुरंत मै वही नाम जपना शुरू कर दी और दो माला करने के बाद में अपनी बहन से बोली कि तू फोन करके उसका हाल-चाल पूछ तब तक मैं और माला करती हूं और फिर वह फोन की तो पता चला 10 मिनट में उसको आराम मिल गया और उसको नींद भी आ गई बिना दवा लिए वह अगले दिन सही सलामत घर वापस आया ऐसा अनुभव मै बहुत बार अपने जीवन में करती हूं भगवन नाम का अगर विश्वास के साथ जाप किया जाए तो हमारी हर मनोकामना को पूरा करने की जिम्मेदारी भगवान अपने ऊपर ले लेते हैं जय जय श्री राधे श्याम।

पूजा पांडे बिहार

29) आज किसी ने मुझसे पूछा कि आपके जीवन में हरी नाम जाप करने से या नाम दीक्षा लेने से क्या बदलाव आया । एक हो तो बताओ मेरी तो पूरी दुनिया ही बदल गई। मेरे पति बुरी संगति में पड़ गए थे शराब अधिक पीने के कारण उनका लिवर बुरी तरह से खराब हो गया था और बहुत इलाज करने के बाद भी कोई आराम नहीं था दिल्ली आए ऑल इंडिया एम्स हॉस्पिटल (AIMS HOSPITAL)वालों ने भी जवाब दे दिया था। रोहतक के अस्पताल वालों ने भी जवाब दे दिया था बोले सेवा कर लो अब यह हफ्ते के मेहमान बचऐ हैं। मेरी तो पूरी दुनिया अंधेरे में हो गई थी बस एक श्री कृष्ण का ही सहारा था रो-रो कर बुरा हाल हो चुका था तो किसी ने कहा था[ जाको रखो साइयां मार सके ना कोई] अपने घर के मंदिर में जाते और श्री कृष्ण को बोलती मुझे कोई रास्ता दिखाओ भगवान मेरे घर बिखर रहा है तीनों बच्चों को मैं अकेले कैसे पा लूंगी दिन ऐसे ही गुजर गए दुआएं करते-करते। फिर एक दिन हमारे गुरु जी का एक वीडियो सामने आया गुरु जी श्री हरि की बात कर रहे थे मैंने उनको सुनना शुरू किया बस फिर क्या था डूबते को तिनके का सहारा ही मिल गया हो मेने भी 540 बार महामंत्र लिखकर गुरु जी के पास भेज दिया और गुरु जी ने मुझे नाम दीक्षा दे दी और उसे दिन का दिन है मेरा जीवन ऐसे बदल गया जैसे दुनिया की सबसे खुशकिस्मत महिला में ही हूं। पति की बीमारी ठीक हो गई, वह अच्छे से घर परिवार में रहने लगे, बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छे हो गए बड़ी बेटी की पढ़ाई पूरी हो गई अब ठाकुर जी की कृपा से नोकरी भी लग जाएगी मुझे यकीन है घर का वातावरण बहुत प्रेम भरा हो गया है।

मोनिका रोहतक

30) सभी सम्मानित जन समूह से अपना एक दिव्य अनुभव साझा करना चाहती हूं दिनांक 17 जनवरी 2024 को अपने महाविद्यालय में लगभग 11:00 बजे मैं अपनी पेन ड्राइव से आवश्यक कार्य कर रही थी और पता नहीं कैसे वह गुम हो गई। मैं बहुत ही ज्यादा चिंतित हो गई, क्योंकि मेरा उस पेन ड्राइव में बहुत ही महत्वपूर्ण ऑफिशल डाटा था। मैंने और मेरी साथियों ने मेरे पर्स को कम से कम तीन-चार बार पूरा उल्टा करके खाली करके देखा सारी पॉकेट अच्छे से चेक की कि कहीं कोई पॉकेट फटी हुई तो नहीं है? जिससे पेन ड्राइव अंदर तो नहीं चली गई कहीं कुछ नहीं मिला। फिर लगभग 12:30 बजे अपने पूज्य गुरु जी को फोन करके अपनी चिंता बताई तब गुरुजी ने मुझे स्यमन्तक मणि वाला मंत्र जाप करने के लिए कहा तथा आश्वासन दिया कि "गोविंद कहीं से भी लायेंगे। यह उनका काम है और तुम्हारी पेन ड्राइव मिल जाएगी।" मैं मन ही मन ठाकुर जी से प्रार्थना करती रही एवं मंत्र का जाप करती रही। और शाम को घर पहुँचने पर फिर पर्स को खाली करके उल्टा किया तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा- एक पॉकेट लगभग तीन इंच लंबी फटी हुई थी। मैंने उसके अंदर हाथ डाला और उसमें पेन ड्राइव मिल गई..... सचमुच में ठाकुर जी ने चमत्कार कर दिया था। यह बात हमारे गुरुदेव हमेशा ही बोलते हैं कि विश्वास के साथ जो भी नाम जपो वह अवश्य पूर्ण फल प्रदान करता है। गुरुदेव हमेशा बोलते हैं कि ईश्वर कलयुग में शंख चक्र गदा धारण करके प्रत्यक्ष भले ही प्रकट न हो किंतु वह सदैव हमारे साथ होते हैं और पग पग पर हमारी रक्षा करते हैं। हम बहुत बहुत भाग्यशाली है कि हमें ऐसे सदगुरुदेव का मार्गदर्शन मिला है और उनकी कृपा से हमें ठाकुर जी की कृपा का अनुभव भी होता रहता है।

डॉ. अनुजा गर्ग, प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय, मेरठ

31) तीन वर्ष पूर्व किडनी संबंधी परेशानी के लिए नाम मंत्र लिया बहुत ही अच्छा अनुभव प्राप्त किया हरिनाम के प्रति आस्था और जिज्ञासा बहुत बढ़ गई है। हरेकृष्ण

मालवीय (बोकारो, झारखंड)

32) लगभग तीन वर्ष पूर्व भयंकर माइग्रेन से ग्रसित था गुरुदेव से नाम मंत्र प्राप्त कर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिला अभी सम्पूर्ण स्वस्थ जीवन का आनंद ले पा रहा हूं ।

दिनेश वसावा ( सूरत, गुजरात)

33) डेढ़ वर्ष पूर्व शुगर के लिए गुरुदेव से नाम मंत्र प्राप्त किया और अभी उल्लेखनीय सुधार हुआ है ।

बृजनंदन शर्मा ( शेखपुरा, बिहार)

34) लगभग दो वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए के नुकसान और बहुत ही विकट परिस्थितियों में गुरुदेव से नाम मंत्र प्राप्त किया था। आज अपने जीवन में पूर्ण संतोष और उस आनंद को महसूस कर पा रहा हूं जो पैसों से भी कभी प्राप्त नहीं कर सकता था कोटि कोटि दंडवत प्रणाम गुरुदेव।

सुरेंद्र बैरागी ( नासिक,महाराष्ट्र)

35) कमर दर्द के लिए गुरुदेव से नाम मंत्र प्राप्त किया और बहुत ही अच्छा परिणाम प्राप्त किया।

अरुणि कुमार (पटना, बिहार)

36) सन् 2020 में पत्नी को मेजर पैरालिसिस अटैक आने पर गुरुदेव से नाममंत्र प्राप्त किया अभी 50 % स्वास्थ लाभ हो चुका है और निरंतर स्थिति में सुधार हो रहा है ।

बी आर धाकड़ ( ग्वालियर, मध्य प्रदेश)